राजस्थान में सोलर प्रोजेक्ट की प्रगति:-

– बीकानेर जिले में 2450 मेगावाट के 3 सोलर पार्क: बीकानेर जिले में 2450 मेगावाट के तीन सोलर पार्कों की स्थापना के लिए राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी को 4780 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इनमें से एक सोलर पार्क 1000 मेगावाट, दूसरा 1000 मेगावाट और तीसरा 450 मेगावाट क्षमता का होगा।
– फलौदी जिले में 500 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट: फलौदी जिले की बाप तहसील में ग्राम भड़ला में 500 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को 910 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।
इन परियोजनाओं से लगभग 10 हजार करोड़ का निवेश होने की उम्मीद है और ये पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
